13 दिसंबर को निपटाए जाएंगे हजारों चालान, लगेगी लोक अदालत

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:33 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरमैन वाणी गोपाल शर्मा के मार्गदर्शन में तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कादियान के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को गुरुग्राम जिला न्यायालय परिसर में किया जाएगा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

इस लोक अदालत का उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों का आपसी सहमति से त्वरित व स्थायी समाधान करना है। इसमें विशेष रूप से ट्रैफिक चालान, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना दावे, पारिवारिक विवाद, दीवानी मामले, जमानती फौजदारी केस, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, बिजली-पानी के बिल संबंधी विवाद, राजस्व मामले और अन्य छोटे-मोटे वादों का निपटारा किया जाएगा। सीजेएम राकेश कादियान ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने लंबित विवादों को लोक अदालत के माध्यम से निपटवाकर त्वरित एवं सुलभ न्याय प्राप्त करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static