लोक अदालत में 27 बेंचों पर निपटाए जाएंगे एक लाख से ज्यादा केस
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 07:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में 13 सितंबर को किया जा रहा है। यह लोक अदालत न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता और वाणी गोपाल शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम के दिशा निर्देशानुसार आयोजित की जाएगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम राकेश कादियान ने बताया कि लोक अदालत के लिए 27 बेंचों का गठन किया गया है। इनमें पांच बेंच केवल ट्रैफिक चालानों के निपटारे के लिए और 10 बेंच चेक बाउंस मामलों के निपटारे के लिए बनाई गई हैं। इसके अलावा उपमंडल सोहना और पटौदी में भी लोक अदालत आयोजित होगी, जहां एक-एक बेंच का गठन किया गया है।
ट्रैफिक चालान के भुगतान की सुविधा के लिए जिला न्यायालय परिसर में दो हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। एक हेल्प डेस्क गेट नंबर-2 के पास स्थित मध्यस्थता केंद्र में तथा दूसरी कोर्ट परिसर में लगाई गई है। इन हेल्प डेस्क का संचालन ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से किया जाएगा, ताकि लोगों को अपने चालानों का भुगतान करने में आसानी हो।
सचिव ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में मामलों का निपटारा शीघ्रता से होता है, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है। यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की जानकारी या सहायता की आवश्यकता है तो वह जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम के दूरभाष नंबर 0124-2221501 पर संपर्क कर सकता है।