Lok Sabha Election 2024 : फरीदाबाद में 30 से कम आयु के 21% मतदाता, 2019 के मुकाबले दर्ज की गिरावट

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 11:08 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : प्रदेश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में लगभग 21 प्रतिशत मतदाता 30 साल से कम आयु के हैं। इस चुनाव में 18 से 29 वर्ष की आयु के कुल 4,94,998 मतदाता वोट डालने के पात्र होंगे। संबंधित विभाग के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 23,81,671 मतदाता है। 30 से 79 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं के प्रतिशत का विवरण अभी तक सामने नहीं आया है।

मतदाताओं की प्रोफ़ाइल के विश्लेषण से पता चलता है कि निर्वाचन क्षेत्र में 29 वर्ष तक की आयु के युवा मतदाताओं की संख्या कुल मतदाता संख्या का 20.78 प्रतिशत है। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसमें लगभग 33,837 पहली बार मतदाता (18 से 19 वर्ष की आयु के बीच) और लगभग 4,61,161 मतदाता शामिल हैं जो 20 से 29 वर्ष की आयु के हैं।

हालांकि ऐसे मतदाताओं के प्रतिशत में 2019 के पिछले चुनावों के आंकड़ों की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है, जब युवा मतदाताओं (18-29 वर्ष) का प्रतिशत कुल ताकत का 24.36 प्रतिशत था, ऐसा बताया गया है। 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 43,856 है, जो मतदाताओं की कुल संख्या का केवल 1.84 प्रतिशत है। इस क्षेत्र की मतदाता सूची में सूचीबद्ध लगभग 714 व्यक्ति 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static