फास्टैग ने लोगों को किया परेशान, टोल प्लाजा में फिर लगी लम्बी कतारें

1/11/2020 12:31:00 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : खेड़कीदौला टोल प्लाजा के दोनों तरफ देर शाम पीक आवर मेें लम्बा जाम देखने को मिला। इस वजह से टोल के दो किमी दायरे में वाहन रेंगते नजर आए। ट्रैफिक दबाव अधिक बनने के पीछे का मुख्य कारण कुछ वाहन चालकों द्वारा फास्टैग रिचार्ज न कराना और फास्टैग में न्यूनतम राशि का न होना भी रहा। क्योंकि फास्टैग रिचार्ज नहीं होने से नगद भुक्तान करने में हुई देरी और फास्टैग रिचार्ज कराने में हुई देरी के कारण फास्टैग लेन में भी वाहन रूक रूक कर निकलते रहे। बतादें कि 15 जनवरी से टोल पर केवल एक लेन से ही कैश वाले वाहनों को निकाला जाएगा, उस समय यहां के हालात कैसे होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है। 

एक्सप्रेस.वे स्थित खेड़कीदौला 
टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब एक लाख वाहन निकलते हैं। आधे से अधिक वाहनों में फास्टैग लग चुके हैं। फास्टैग लेने में लगने वाली लम्बी लाइनों के कारण भी अभी वाहन चालक फास्टैग लेने से कतरा रहे हैं, ऐसी स्थिति में जब बिना फस्टैग वाले वाहन फास्टेग लेन में चले जाते हैं तो उन वाहनों को रोकने आरैर उनसे नगद टोल लेने में काफी समस्या आ रही है। 
 

Isha