रिकवरी कंपनी की आड़ में लूट करते थे एजेंट

4/15/2024 6:35:06 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): इंश्योरेंस कंपनी के एजेंटों को जल्दी रुपए कमाने का ऐसा चस्का लगा कि उन्होंने लूट का एक गिरोह बना लिया। इन एजेंटों ने लूट के लिए ऐसे लोगों को टारगेट करना शुरू किया को वहां के इंतजार में सड़क किनारे खड़े रहते थे। इनका अपहरण कर ये आरोपी न केवल लूट करते थे, बल्कि मारपीट के बाद उनका बैंक खाता खाली तक कर देते थे। आरोपी ज्यादातर इफको चौक, सदर थाना एरिया और सोहना एरिया में सक्रिय थे। 

 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

 

एसीपी वरुण दहिया की माने तो इन आरोपियों ने गुड़गांव में 4 और दिल्ली में एक वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी नूह, झज्जर और पानीपत के रहने वाले हैं और इंश्योरेंस रिकवरी कंपनी रुद्र एसोसिएट में नोकरी करते थे। आरोपियों ने जल्दी रुपए कमाने के लिए यह योजना बनाई और गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त आई 20 कार सहित अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

Content Editor

Pawan Kumar Sethi