महिला से एक लाख की नकदी लूटने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

5/9/2017 12:36:44 PM

पानीपत(अनिल कुमार):सैक्टर-11 में महिला से एक लाख की नकदी की लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसे सी.आई.ए.-2 पुलिस टीम ने अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। सी.आई.ए. टीम प्रभारी इंस्पैक्टर सतीश कुमार ने बताया कि सैक्टर-11 में बाइक सवार युवकों ने सैक्टर-11 निवासी रेणु पत्नी अनिल मित्तल से एक लाख की नकदी लूट ली थी। आरोपी वारदात को अंजाम देते ही बाइक पर बैठकर फरार हो गए थे। रेणु ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह सब्जी मंडी निकट स्थित पंजाब नैशनल बैंक से एक लाख की नकदी निकलवाकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उससे नकदी भरा बैग छीन लिया था। आरोपियों की तस्वीर पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी। 

गत दिवस गुप्त सूचना के आधार पर सी.आई.ए. पुलिस स्टेशन आरोपी को जलालपुर मोड़ के पास से एक अवैध देसी पिस्तौल वे एक जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया। आरोपी युवक ने अपनी शिनाख्त आशीष उर्फ होल्लू उर्फ भदोरिया पुत्र राजकुमार निवासी आदर्श कालोनी मुरादाबाद यू.पी. के रूप में दी। पुलिस ने आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी युवक ने सैक्टर 11 में महिला से लूटपाट की वारदात कबूली। आरोपी युवक ने वारदात में संलिप्त अपने अन्य 2 साथियों की शिनाख्त सोनू व सुशील निवासी मुरादाबाद यू.पी. के रूप में दी। पुलिस ने आरोपी युवक को रविवार को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। 

ये मामले हैं दर्ज
वर्ष 2006 मे हरिद्वार थाना कनखल मे 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज।
वर्ष 2007 मे जिला कैथल थाना शहर मे आई.पी.सी. की धारा 395 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज।
वर्ष 2007 मे जिला कैथल थाना शहर में आई.पी.सी. की धारा 379 के तहत मुकद्दमा दर्ज।
वर्ष 2007 मे जिला कैथल थाना शहर में आई.पी.सी. की धारा 379 तहत मुकद्दमा दर्ज।
वर्ष 2007 मे जिला कैथल थाना शहर में आई.पी.सी. की धारा 379 के तहत मुकद्दमा दर्ज।
वर्ष 2007 मे जिला कैथल थाना शहर में आई.पी.सी. की धारा 379 के तहत मुकद्दमा दर्ज।
वर्ष 2007 मे जिला कैथल थाना शहर में आई.पी.सी. की धारा 379 के तहत मुकद्दमा दर्ज।
वर्ष 2007 मे जिला कैथल थाना शहर में आई.पी.सी. की धारा 379 के तहत मुकद्दमा दर्ज।
वर्ष 2007 मे जिला कैथल थाना पिहोवा में आई.पी.सी. की धारा 379 व 356 के तहत मुकद्दमा दर्ज।
वर्ष 2007 मे जिला रूपनगर पंजाब के थाना शहर मे आई.पी.सी. की धारा 399 व 402 के तहत मुकद्दमा दर्ज।

फरार आरोपियों के घरों पर लटके मिले ताले
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके घरों पर भी छापेमारी की लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुके थे। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, यू.पी., उत्तराखंड में स्नैचिंग व एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत भी 10 के करीब मुकद्दमे दर्ज हैं।