डकैतो के हौंसले बुलंद, सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर कंपनी में की लाखों लूट

6/13/2019 5:55:30 PM

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक)- एशिया के नम्बर 1 औद्योगिक क्षेत्र फरीदाबाद में अब व्यापारियों के लिए व्यापार करना दुर्लभ हो गया है, पिछले 4 दिनों से बल्लभगढ में लगातार चोरी और डकैती की वारदातें सामने आ रही हैं। ऐसे में लग रहा है कि शहर में चोरों और डकैतो के हौंसले बेहद बुलंद है। हाल ही में देर रात आईएमटी चंदावली की केशर एप्लेंसिस कंपनी को चोरो ने अपना निशाना बनाया। चोर कंपनी में घुसकर सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर तांबा और पीतल लूट ले गए।



कंपनी मालिक गिरीश गुप्ता ने बताया कि उन्हें करीब 5 बजे सूचना मिली कि उनकी कंपनी में लूट हो गई है। पांच युवक कंपनी की दीवार कूदकर अंदर घुसे और सभी ताले तोडकर स्टोर रूमस से करीब 10 लाख रूपए का तांबा और पीतल चोरी करके फरार हो गए।



अज्ञात युवक कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोडकर उनका डीवीआर भी उठा ले गये। बता दें इससे पहले भी आईएमटी में ऐसी वारदाता हो गई चुकी है। वहीं आईएमटी थाना प्रभारी जसवीर ने बताया कि उन्हें कंपनी में लूट की वारदात के बारे में सूचना मिली है जिसपर मौका मुआयना करके अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Isha