अंतर्राज्यीय बस सेवा को शुरू करने की तैयारी में सरकार, अब तक हुआ 900 करोड़ का घाटा

9/8/2020 2:01:06 PM

चंडीगढ़(धरणी): अनलॉक 4 में केंद्र सरकार की तरफ से विभिन्न तबकों को दी छूट के बाद अब हरियाणा परिवहन विभाग भी अंतर्राज्यीय बस सेवा को भी शुरू करने की तैयारी कर रहा है । इसके लेकर चंडीगढ़ में परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमे इस सेवा को शुरू करने को लेकर रूप रेखा को तैयार किया गया । आपको बता दे की कोरोना महामारी के चलते सभी राज्यों ने अंतरराज्यीय बस सेवा को एहतियात के चलते बंद कर दिया था  जिसके चलते अकेले हरियाणा को करीब 900 करोड़ का घाटा हुआ है | 

इस बैठक पर जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान चल रही प्राइवेट बसों को जो कि बिना परमिट के चल रही हैं जिसमें मैक्सी कैब, बस ,प्राइवेट टैक्सी को लगाम लगाने के लिए हर जिले में हरियाणा रोडवेज द्वारा नाका लगाया जाएगा और उनकी सवारियां को हरियाणा रोडवेज की बसों में बिठाया जाएगा। मूलचंद शर्मा ने कहा कि एक संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा जिसमें आरटीओ के लोग और रोडवेज महकमे के लोग भी शामिल होंगे।  उन्होंने कहा कि सरकार के टैक्स को जो लोग चूना लगा रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इनके चलान काटने के साथ-साथ इनके खिलाफ सख्त कार्यवाई भी की जायेग़ी | इतना ही नहीं मूल चंद शर्मा ने बताया की ई टिकटिंग सेवा भी नवंबर माह से शुरू कर दी जाएगी ।

Isha