लोसुपा-बसपा गठबंधन ने सोनीपत सीट का उम्मीदवार किया घोषित

4/15/2019 3:15:56 PM

सोनीपत (पवन राठी): हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के शुरू होने में अब केवल एक दिन शेष रह गया है। ऐसे में आज शाम तक लगभग सभी पार्टियां व गठबंधन अपने उम्मीदवारों का खुले रूप से ऐलान कर सकती हैं। वहीं लोसुपा-बसपा के गठबंधन ने भी अब सोनीपत सीट के प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। यहां गठबंधन ने महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाते हुए राजबाला का टिकट दी है। बता दें कि लोसुपा-बसपा के गठबंधन ने अबतक नौ प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अभी गुरूग्राम सीट के प्रत्याशी का ऐलान बाकि है।

इस दौरान राजकुमार सैनी ने कहा कि वो खुद सोनीपत से भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ चुनाव लडऩा चाहते थे, लेकिन कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही, इसलिए एलएसपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया। सैनी ने कहा कि उनकी पार्टी सभी बिरादरियों को साथ लेकर चल रही हैं और महिला उम्मीदवार राजबाला सैनी को चुनाव मैदान में उतारा है जो पेशे से टीचर रही हैं। सैनी ने कहा अगर हुड्डा सोनीपत से मैदान में आये तो वो सोनीपत से चुनाव लडऩे की सोच सकते हैं।

वहीं एलएसपी उम्मीदवार बनी राजबाला सैनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिलाओं के सम्मान और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की रहेगी। अगर उनको जीत मिली तो सोनीपत लोकसभा के विकास के लिए दिल से काम करेंगी।

ये रही प्रत्याशियों व उनकी सीटों की लिस्ट

  • रोहतक-किशनलाल पांचाल बीएसपी
  • फरीदाबाद-मनधीर मान बीएसपी
  • भिवानी महेंद्रगढ़-रमेश राव पायलेट लोसुपा
  • हिसार-सुरेंद्र शर्मा बीएसपी 
  • अम्बाला-नरेश सारंग बीएसपी
  • करनाल-पंकज चौधरी बीएसपी
  • कुरूक्षेत्र- शशि सैनी
  • सिरसा- जनकराज अटवाल
  • सोनीपत- राजबाला

Shivam