लंपी संक्रमित छह और गायों की मौत, छह हजार पशुओं को लगाई वैक्सीन

8/26/2022 4:40:03 PM

फतेहाबाद: लंपी पॉक्स बीमारी से अब तक जिले में 1964 पशु संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 60 गायों ने दम तोड़ दिया है। वीरवार को ही छह गायों की मौत हो गई है। हालांकि, पशुपालन विभाग द्वारा वैक्सीनेशन भी लगातार चल रही है। बुधवार को 64500 वैक्सीन आने के बाद वीरवार को छह हजार वैक्सीन पशुओं को लगाई गई है। 1964 में से 1275 गायों को ठीक किया जा चुका है। 689 गायों का अभी भी उपचार चल रहा है। गोशालाओं में फॉगिंग करवाने का सिलसिला भी जारी है, ताकि गायों के पास मक्खी-मच्छरों की तादाद अधिक न बढ़े।

वहीं पशुपालन विभाग ने बॉर्डर एरिया के साथ लगते गांवों में वैक्सीनेशन अभियान तेज किया गया है। टोहाना में अगले सात दिनों में सभी पशुओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 40 टीमों को जुटाया हुआ है। वीरवार को एसडीएम अनिल दून ने शिव नंदीशाला में जाकर वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत भी करवाई। एसडीएम के अनुसार टोहाना उपमंडल में 18 हजार वैक्सीन आ चुकी हैं, जिसमें से छह हजार वैक्सीन गोवंश को लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पशुपालकों को इस बीमारी के लक्षणों और उपचार के बारे में जागरूक किया जा रहा है।  

Content Writer

Isha