लम्पी वायरस का बढ़ता जा रहा प्रकोप, एक ही दिन में संक्रमित मिले 240 गोवंश

8/22/2022 8:43:41 AM

कैथल : हरियाणा में लम्पी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जहां कैथल जिले में रविवार को एक ही दिन 240 गोवंश में लम्पी वायरस के लक्षण मिले जिसके बाद विभाग की चिंता बढ़ने लगी है। 

बताया जा रहा है कि अब तक जिले में लम्पी बीमारी के लक्षण वाले 2804 मामले सामने आए है। इनमें 12 गायों की मौत भी हो चुकी है। वहीं 1600 के करीब गाय ठीक हो चुकी हैं, जबकि 1204 गायों का अभी उपचार जारी है। गोवंशों में बढ़ते संक्रमण से पशुपालन विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। पशुपालन विभाग के डॉ. कृष्ण ने बताया कि उपलब्धता के आधार पर दवाइयां वितरित की जा रही हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


 

Content Writer

Manisha rana