एक कांवड़ पुलवामा शहीद के नाम, सैनिकों के सम्मान में लाई गई महा कावड़ (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 09:28 AM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर): श्रावण माह में शिव भक्त अपने-अपने तरीके से भगवान शिव को प्रसन्न करने की कोशिशों में लगे हैं। कोई पैदल कांवड़ लाकर तो कोई डाक कावड़ लाकर शिव को प्रसन्न करने में लगा है। रेवाड़ी के सुलखा गांव के भी युवा सैनिकों के सम्मान और शहीद हरिसिंह की याद में महा कावड़ लेकर रेवाड़ी पहुंचे।

PunjabKesari, rewari

रेवाड़ी के गांव सुलखा के तीस युवाओं ने भव्य झांकी सजाकर एक महा कांवड़ तैयार की है, जो शहीद हरिसिंह और सैनिकों के सम्मान में है। उन्होंने बताया कि इस महा कावड़ में चार-चार लोग बारी-बारी करके भगवान शिव के रथ को खींचकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शांति का संदेश देने और शहीद हरिसिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए और सैनिकों के सम्मान में वो कांवड़ लेकर आए हैं।

PunjabKesari, rewari

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सोमवार को सेना व आतंकियों में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें चार जवान शहीद हो गए थे, उनमें से एक हरीसिंह भी थे। पुलवामा हमले में जवाबी कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी के गांव राजगढ़ के जवान हरि सिंह शहीद हो गए थे, जिनकी याद में युवाओं ने महा कांवड़ यात्रा की।

PunjabKesari, haryana

शहीद हरीसिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, 10 माह के बेटे ने दी मुखाग्रि
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static