3 बच्चों की हत्या मामले में हुई महापंचायत, की CBI जांच की मांग(video)

11/27/2017 12:25:37 PM

पिहोवा (पुनीत सांगर): गांव सारसा में 3 बच्चों की हत्या के मामले में बच्चों को इंसाफ दिलाने के लिए पंचायत हुई। जिसमें विभिन्न गांव के खाप पंचायत के कई प्रतिनिधि शामिल हुए, जहां सभी ने अपने-अपने विचार रखे अौर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सर्वजातीय सर्वखाप की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा डा. संतोष दहिया ने कहा कि इस मामले में कमेटी का गठन किया जाए। जो इस मामले की जांच सी.बी.आई. से करवाने की रणनीति बनाए। कमेटी में मृतक बच्चों की माता सुमन के मायके गांव से कुछ लोगों को भी शामिल किया जाए। यह कमेटी प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री के समक्ष भी आवाज पहुंचाएगी। बच्चों के ननिहाल से आए लोगों ने इस मामले की जांच सी.बी.आई. से करवाने की मांग की। 

बच्चों के दादा जीता राम ने कहा कि वह इस मामले में पंचायत के साथ हैं। महापंचायत में लोगों ने 25 मैम्बरी कमेटी गठित की जो सोमवार को कुरुक्षेत्र के डी.सी. व एस.पी. को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सी.बी.आई. जांच की मांग करेगी।