पगड़ी संभाल किसान महापंचायत का फैसला- हरियाणा सरकार को गिराने के लिए होगा अनशन

3/21/2021 7:07:18 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): पिछले दिनों बजट सत्र में बेशक विपक्ष हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का कामयाब करने में सफल न हो पाया हो, लेकिन अब किसानों ने हरियाणा सरकार को गिराने के लिए हुंकार भरी है। रविवार को झज्जर जिले के गांव निलोठी में आयोजित हुई पगड़ी संभाल किसान महापंचायत में इस बात पर फैसला लिया गया है कि हरियाणा के विधायकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जाएगा और सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई माह तक हरियाणा सरकार हर हाल में गिर जाएगी। 

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इस पगड़ी संभाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था। महापंचायत का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने किया। महापंचायत में देश के पांच राज्यों से किसानों के यहां पहुंचने का दावा किया गया है। बता दें कि झज्जर जिले के गांव निलोठी में पिछले 65 दिनों से आंदोलन चल रहा है। निलौठी गांव से होकर अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे का निर्माण सरकार द्वारा किया जाना है। लेकिन मुआवजा उचित न मिलने पर ही इस बतौर संघर्ष यह आंदोलन किया जा रहा है। 



किसान महापंचायत में हरियाणा सरकार के उस नए बिल पर भी आक्रोष जताया गया जिसमें आंदोलनकारियों से प्रापर्टी नुकसान की भरपाई करने की बात कही गई है। यहां किसानों व खासकर महापंचायत की अगुवाई कर रहे किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि वह किसानों की भूमि बचाने व हरियाणा सरकार को गिराने के लिए आमरण अनशन शुरू करने वाले है। इस आमरण अनशन की तारीख पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद तय की जाएगी। हरियाणा सरकार के सभी विधायकों से इस्तीफा मांगा जाएगा। 

रमेश दलाल ने दावा किया जुलाई माह तक सरकार को हर हाल में गिरा दिया जाएगा। इस किसान महापंचायत में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में पास किए गए आंदोलनकारियों से वसूली कानून का भी रद्द करने की मांग उठाई गई।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Shivam