हिन्दू महापंचायत का फैसला: लड़की नहीं मिली तो होगा जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध

8/25/2019 6:28:18 PM

मेवात (एके बघेल): मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका में करीब 4 घण्टे से अधिक समय तक चली हिन्दू पक्ष की महापंचायत में फैसला लिया गया कि यदि लड़की वापस नहीं मिली तो 29 अगस्त को सीएम मनोहर की प्रस्तावित जन आशीर्वाद का विरोध किया जाएगा। महापंचायत में 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, यह कमेटी सीएम से मुलाकात करेगी। यह भी बताया गया कि मेवात की सीमाओं को सील करने सहित हरियाणा, राजस्थान के पड़ोसी शहरों और कस्बों के बाजार बंद होंगे।

गौरतलब है कि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका की रहने वाली एक हिंदू लड़की ने अपने प्रेमी जो मुस्लिम समुदाय का है, के साथ भाग कर शादी कर ली है, जिस कारण इलाके में बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बवाल के बीच लड़की का वीडियो भी सामने आया, जिसमें लड़की ने उसपर लगे आरोपों की सफाई देते हुए कई सारे बातें कही हैं।

मुस्लिम व्यक्ति के साथ भागने वाली लड़की ने वायरल किया वीडियो, इलाके में बवाल (VIDEO)

लड़की का गैरहिंदू लड़के से शादी शादी करना और घर से निकल जाना परिजनों को नागवार गुजरा, जिन्होंने विरोध जताया तो कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया। इसी के चलते फिरोजपुर झिरका शहर का बाजार भी तरह बंद रहा। (पूरी खबर और लड़की का वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें)

Shivam