नए साल पर 14 खाप करेंगी महापंचायत, कृषि कानूनों के विरोध में ले सकती हैं बड़ा फैसला

12/31/2020 9:50:40 PM

जींद (अनिल): केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 36 दिनों से जारी है। वहीं कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने पिछले सात दिनों से सारे टोल प्लाजा को फ्री करवाया हुआ है। इसी बीच खापों ने एक नया फैसला किया है कि दिल्ली-पटियाला नेशनल हाइवे के खटकड़ टोल पर जींद में 14 खापें करेंगी महापंचायत करेंगी।

बता दें कि ये 14 खापें किसान आन्दोलन में बड़े-बड़े निर्णय ले चुकी हैं। कल नए साल साल के दिन भी कोई बड़ी रणनीति तैयार कर सकती हैं। बता दें कि खटकड़ टोल पर धरने पर बैठे किसानों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। किसानों की चेतावनी है कि जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापिस नहीं लिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा।

Shivam