बम बम भोले के जयकारों से गूंजी छोटी काशी, शिवभक्तों ने किया कांवड़ों से जलाभिषेक

7/21/2017 12:29:17 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज):भिवानी जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है में शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शिवभक्तों द्वारा हरिद्वार से लाई गई कांवड़ों से जलाभिषेक किया जा रहा है। 

भिवानी के जोगीवाला मंदिर धाम के महंत वेदनाथ महाराज व हनुमान जोहड़ी धाम मंदिर शिवालय से ध्यानदास महाराज ने बताया कि भगवान शिव की आराधना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भगवान शिव आदि अनादि काल हैं आज के दिन मां पार्वती का भी पानी ग्रहण दिवस भी मनाया जा रहा है। 

उनका कहना है कि इस महीने कांवड़ लाने से भगवान प्रसन्न होते हैं। भारत में काशी के बाद भिवानी में सबसे ज्यादा कांवड़ चढ़ाई जाती है। आज सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई। उन्होंने कहा किभगवान की कृपा से देश में शांति और सद्भावना बनी रहे। वहीं श्रृद्धालुओं ने भी देश में शांति के लिए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया। भक्तों का कहना है कि सुख-शांति के लिए देश में आज के दिन हर घर में भगवान शिव की अराधना हो रही है।