कुश्ती संघ पर कब्जा नहीं करूंगा चाहें तो एफिडेविट ले लेंः महाबीर फोगाट
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 03:22 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : दिल्ली के जंतर मंतर पर ओलंपियन पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। धरनारत कुश्ती खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। WFI चीफ की गिरफ्तारी व सजा देन की मांग को लेकर धरनारत खिलाड़ी विनेश फोगाट, संगीता फोगाट के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट का दर्द सामने आया है। महावीर फोगाट ने कहा कि गांव की ही नहीं बल्कि देश की बेटी विनेश के अलावा अन्य पहलवानों के साथ हो रहे अन्याय को सहन नहीं करेंगे। इसके लिए वह लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। अगर जरूरत पड़ी तो सीनियर खिलाड़ियों के पक्ष में दिल्ली कूच करेंगे।
कुश्ती संघ पर नहीं करेंगे कब्जा
बता दें कि चरखी दादरी के गांव बलाली को अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवानों के साथ-साथ दंगल गर्ल गांव के नाम से जाना जाता है। द्रोणोचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट के सनिध्य में कुश्ती का गुर सीख कर महिला पहलवानों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को पहचान दिलाई है। इसी गांव की बेटी विनेश और संगीता ने एकजुट होकर महिला पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण को लेकर आवाज उठाई है। जिसकी खेल जगत में हर जगह निंदा हो रही है। मामले को लेकर महाबीर फोगाट ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बृजभूषण शरण की कारगुजारियों के कारण कुश्ती खेलने वाली महिला खिलाड़ियों के भविष्य पर तलवार लटकी है। फोगाट परिवार का डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर कब्जा करने की सोच नहीं है, इस संबंध में वह एफिडेविट भी देने को तैयार हैं।
जूनियर पहलवान भी दिल्ली कूच को तैयार
अखाड़े में पहलवानी कर रहे जूनियर खिलाड़ी भूमि, सबनम व अन्य खिलाड़ियों ने कहा कि गांव की बेटियां न्याय के लिए धरने पर हैं। अखाड़े के पहलवानों ने सरकार को दो टूक लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि गांव की बेटी के साथ व अन्य पहलवानों के साथ हो रहे अन्याय को वह सहन नहीं करेंगी, न्याय के वह लंबी लड़ेंगे। इस दौरान कोच नरेश सांगवान ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अखाड़े के पहलवानों के साथ वे दिल्ली कूच करेंगे। न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कुश्ती अध्यक्ष का इस्तीफा लेकर उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
महावीर पर है कुश्ती संघ कब्जा करने की कोशिश का आरोप
वहीं बता दें कि इससे पहले महवीर फोगाट पर बृजभूषण शरण सिंह व उनके समर्थकों ने आरोप लगाए हैं कि वह कुश्ती संघ पर कब्जा करना चाहते हैं। इससे पूर्व हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रोहताश नांदल व हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच भी महावीर फोगाट परिवार कुश्ती संघ पर कब्जा की कोशिश का आरोप लगा चुके हैं। हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष व महासचिव ने कहा था कि धरनारत सभी पहलवान एक ही अखाड़े से हैं, यह सभी पहलवान जिस अखाड़े के हैं वह महावीर फोगाट का अखाड़ा है और उसके अध्यक्ष दीपेंद्र हुड्डा हैं। साथ ही उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पहलवानों को भड़काने का आरोप लगाया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)