महावीर फोगाट ने वापस लिया मैट से दूरी बनाने का फैसला, विनेश के संन्यास लेने से पहुंची थी ठेस

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 08:19 PM (IST)

चरखी दादरी: माटी के अखाड़े में अभ्यास करवाकर छह बेटियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनाने वाले द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महाबीर फोगाट ने मैट से दूरी बनाकर रखने का फैसला वापस ले लिया है। इससे पहले उन्होंने किन्हीं कारणों से युवाओं को कुश्ती का अभ्यास न करवाने का फैसला लिया था। हालांकि, उन्हें विनेश फोगाट प्रकरण में फैसला आने का इंतजार है। उसके बाद ही वह युवाओं को अभ्यास करवाना शुरू करेंगे।

एक पत्रकार से बातचीत में ओलंपिक विनेश को अयोग्य करार देने और में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि उसके तुरंत बाद विनेश के संन्यास लेने से उन्हें ठेस पहुंची। इसके चलते उन्होंने मैट से दूरी बनाने व युवाओं को अभ्यास न करवाने का फैसला ले लिया था। एक कारण ये भी है कि जिन खिलाड़ियों को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया, उन्होंने मुकाम हासिल करते ही अपने द्रोण बदल लिए और पुराने अभ्यास स्थल से भी मुंह मोड़ लिया।

महाबीर फोगाट ने कहा कि ठंडे दिमाग से सोचकर फैसला लिया है कि युवाओं को अभ्यास करवाना जारी रखूंगा। अब हम सब मिलकर विनेश फोगाट को भी मनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में पदक न दिला पाने की कसक बरकरार है। अब उम्मीद है विनेश अपना फैसला बदलकर अगले ओलंपिक में अपना व उनका सपना पूरा करेगी। इसके अलावा प्रयास रहेगा कि देश के लिए और बेहतर पहलवान तैयार करूं। इसके लिए नई ऊर्जा के साथ जल्द ही अभ्यास करवाना शुरू कर दूंगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static