महिला पटवारी का रिश्वत मांगने का स्टिंग अाया सामने

12/22/2016 10:32:07 PM

महेन्द्रगढ़ (प्रदीप): प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावे करती है परन्तु महेन्द्रगढ़ तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां पर काम करने के नाम पर पटवारी रिश्वत लेते हैं। महिला पटवारी का रिश्वत मांगने का स्टिंग सामने आने के बाद तहसील कार्यालय की पोल खोलकर रख दी है। रिश्वत के स्टिंग के सामने आने के बाद अधिकारी मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं।

प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा कर अपनी पीठ थप-थपा रही है परन्तु महेंद्रगढ़ में सरकार के दावो की हवा निकल रही है। महेंद्रगढ़ के तहसील कार्यालय में पटवारी किसानों से काम की एवज में रिश्वत मांगते हैं।

महेंद्रगढ़ में एक महिला पटवारी रेनू एक किसान से जमीन का इंतकाल दर्ज करने के नाम पर हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रही है। वही उसके पास बैठा दूसरा दुलीचन्द नाम का पटवारी भी किसान को रिश्वत देने के लिए दबाव दाल रहा है। इस स्टिंग में महिला पटवारी किसान को रिश्वत के लिए एक हजार रुपये की मांग करती है। स्टिंग के सामने आने के बाद अधिकारी भी मीडिया से बच रहे है।