कॉलेज के बाहर नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को दिन दहाड़े लूटा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:07 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): आजकल महिलाएं दिन में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में भी अपराधी महिलाओं के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुड़गांव के पालम विहार थाना एरिया में सामने आया है। यहां कॉलेज में ड्यूटी समाप्त कर घर जाने के लिए निकली महिला को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दाेपहर के वक्त पहले बातों में उलझा लिया और फिर कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके गहने लूटकर ले गए। होश में आने पर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। घटना के 15 दिन बाद गुड़गांव पुलिस ने केस दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से बिहार की रहने वाली रूबी देवी ने बताया कि वह गांव कार्टरपुरी में मनोहर के मकान में किराए पर रहती हैं। वह आईटीएम कॉलेज में सफाई का काम करती हैं। 15 मार्च की दोपहर के वक्त वह कॉलेज से ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रही थी कि कॉलेज के गेट के पास उन्हें तीन युवक मिले जिन्होंने खुद को हरिद्वार से आना बताया। बात करते हुए उन्होंने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाया जिससे वह बेसुध हो गई और आरोपियों ने उसके गले से 2 लॉकेट वाली सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। महिला जब होश में आई तो उसने पुलिस को सूचना दी। अब लिखित शिकायत देकर महिला ने केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले क जांच में जुट गई है।