मोबाइल टावर बैटरी चोर गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

9/28/2021 10:33:19 AM

भिवानी : सीआइए-2 ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, भिवानी व राजस्थान में यह गिरोह सक्रिय बना हुआ था। अब तक गिरोह द्वारा 16 वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

सिवानी के वार्ड नंबर-12 स्थित मोबाइल टावर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर टावर के अंदर रखी बैटरी चोरी कर ले गए थे। कंपनी सिक्योरिटी सुपरवाइजर संदीप ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। सीआइए-2 सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ने अपनी टीम के साथ इस मामले में गिरोह के मुख्य सरगना चरखी-दादरी के गांव कादमा निवासी बलजीत को गांव गोरीपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में आरोपित ने मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने की 16 वारदात कबूल की है। पुलिस गिरफ्त में आया मुख्य सरगना बलजीत वर्ष 2014 से अब तक अलग जिलों में दर्ज चोरी के मामलों में 21 बार जेल जा चुका है।
 

Content Writer

Isha