नशे का कारोबार करने वाले मुख्य सप्लायर को CIA ने किया काबू
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 08:48 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): अपराध शाखा सिकंदरपुर ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसका उपयोग वह तस्करी के नेटवर्क को संचालित करने के लिए करता था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा सिकंदरपुर की टीम ने ओल्ड दिल्ली रोड के पास से मोहित नामक युवक को गिरफ्तार किया था। मोहित मूल रूप से सिरसा जिले के शमसाबाद गांव का रहने वाला है और उसके कब्जे से एक किलो 979 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-14 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ के दौरान मोहित ने खुलासा किया कि उसे यह गांजा सिरसा के ही रहने वाले सुनील कुमार ने उपलब्ध कराया था। इस जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जाल बिछाया और रविवार शाम को ही आरोपी सुनील कुमार निवासी मौर्या बाजार, सिरसा को गुड़गांव के धनचरी पार्क से काबू कर लिया।
पुलिस ने सुनील कुमार के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। अधिकारियों का मानना है कि इस फोन के कॉल रिकॉर्ड्स और डेटा से नशे के इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों और सप्लाई चेन के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी गुरुग्राम में किन-किन इलाकों में नशे की खेप पहुंचाते थे।