होडल के एक कंपनी में ब्लॉस्ट होने से हुआ बड़ा हादसा, 6 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 06:09 PM (IST)

होडल(हरिओम): शहर के औरंगाबाद स्थित एक कंपनी में काम करते समय अचानक से ब्लॉस्ट हो गया,जिससे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बता दें कि कंपनी में पेंट शॉप के कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक से ब्लॉस्ट हो गया और आधा दर्जन कर्मचारी झुलस गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस मामले को लेकर कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी प्रबधंक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है,जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)