25 लाख की लूट का बड़ा खुलासा, सगा भाई निकला मास्टरमाइंड, 7 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 03:25 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल सीआईए पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए ब्लाइंड लूट की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है। सीआईए टीम में घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए 20 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। यह जानकारी डीएसपी क्राइम अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता में दी।

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया जबलपुर निवासी राजेश का व्यापार करता है। 8 दिसंबर को वह भैंसें बेचकर मिली रकम लेकर आ रहा था। केएमपी एक्सप्रेसवे पर गांव के पास कुछ बदमाशों ने ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर रूकवाया। बदमाशों ने हथियार के बल पर 25 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। इस लूट के बाद पीड़ित राजेश ने पुलिस को शिकायत दी।

डीएसपी ने बताया ने शनिवार को मामले में कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियोंं से लूटी गई रकम में से 20 लाख रूपये बरामद कर लिए गए हैं। बाकि बची हुए 5 लाख रूपये और एक अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाई ही निकला साज़िशकर्ता

PunjabKesari

डीएसपी ने आगे बताया कि इस लूट का मुख्य आरोपी पीड़ित का सगा भाई ही है। उसी ने लूट की साजिश रची थी। वह जबलपुर में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से 20 लाख रूपये कैश के अलावा वारदात में शामिल 2 गाड़ियों को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static