Hansi: बिजली घर के 132 KV ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

1/20/2024 10:21:51 AM

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी के भिवानी रोड पर स्थित बिजली घर में 132 केवी के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इससे आधे शहर को आने वाली मेन लाइन बंद हो गई। जिससे सुबह से बिजली कट लग गया और 15 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर मौके पर कई पुलिस की गाड़ियां पहुंची और फायर विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर आग पर काबू नहीं पाया गया। 



बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार ट्रांसफॉर्मर में तेल होने के कारण आग पर काबू पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। बिजली गुल होने के कारण 10 बजे के बाद बैंकों समेत सरकारी कार्यालयों और निजी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो सकता है। वहीं शहर कई क्षेत्रों के लोगों को काफी देर तक बिजली आपूर्ति बहाल होने का इंतजार करना पड़ेगा। आग लगने के कारण ट्रांसफार्मर का जंपर और डिस्क को नुकसान पहुंचा और केबल भी पूरी तरह से जल गई। घटना के बाद तुरंत बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं बिजली कर्मचारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद ही बिजली बहाल करने का काम शुरू किया जाएगा। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर की आग पर काबू नहीं पाया गया। 



(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana