हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल, 4 IPS अधिकारी बदले, देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 07:47 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने सोमवार को 4 IPS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार अजय सिंघल को डीजीपी स्टेट विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो का दायित्व दिया गया है। अलोक मित्तल को प्रबंध निदेशक, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन बनाया गया है और वे रेज़िडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
वहीं नवदीप सिंह विर्क को एडीजीपी, हरियाणा स्टेट एन्फोर्समेंट ब्यूरो नियुक्त किया गया है, जबकि कला रामचंद्रन को एडीजीपी, ह्यूमन राइट्स एंड लिटिगेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि आज ही सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)