गोहाना के पावर हॉउस में मुख्य ट्रांसफार्मर खराब, 45 गांव बिजली से वंचित

7/31/2018 3:32:37 PM

गोहाना( सुनील जिदंल): गोहाना के गांव मोहाना में स्थित 220 के.वी.ए. के पावर हाउस के मुख्य ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से छे गांव के 33 केवी के सब स्टेशन समेत 45 गांव की बिजली बंद हो गई है। जिसे अभी ठीक करने के लिए चार से पांच दिन लगेंगे। वहीं बिजली नहीं होने से ग्रामीणों की परेशानी ब़ड़ चुकी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि 3 अगस्त शाम तक बिजली सप्लाई सुचारु होने की संभावना है। 

ग्रामिणों का कहना है कि इस घटना के बाद उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है। बिजली भी कम वोल्टेज में आती है,  गांव में पशु को नहलाने के अलावा, दूध बिलोना, चारा काटना, आटा पीसना आदि काम भी नहीं हो पा रहा है लोग घरों के बाहर रात व दिन बैठकर समय बीताते है वहीं ग्रामीण अधिक परेशान है

 अब ग्रामीण बिजली समस्या का जल्द समाधान करने की मांग कर रहे है ग्रामीणों का कहना है की जल्द उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वो गांव  में बने बिजली घर पर ताला लगाने पर मजबूर होंगे 

वहीं गोहाना बिजली विभाग के अधिकारी राजीव आंनद ने बताया मोहाना गांव स्थित पावर हाउस के मुख्य ट्रांसफार्मर में 26 जुलाई की सुबह अचानक तकनीकी खराब आ गई थी। इस पावर हाउस से 33-33 के.वी.ए. के 6 सब स्टेशनों पर बिजली सप्लाई ठप पड़ गई थी।  निगम की इंजीनियरिंग विंग ने जब ट्रांसफार्मर खोला तो उसका बाहरी एक बुश खराब मिला जब ट्रांसफार्मर को अंदर से खोला गया तो दो और बुश खराब मिले, जिससे अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई। बुशों की मरम्मत के बिना बिजली सप्लाई देना संभव नहीं है। निगम के एक्सपर्ट खराब बुशों को ठीक करने में लगे हुए हैं बुश के कुछ पार्ट बाहर से आएंगे, जिसके चलते चार से पांच दिन का समय और लगेगा प्रभावित सब स्टेशनों पर दो-दो घंटे बिजली सप्लाई देकर काम चलाया जा रहा है
 

Deepak Paul