शराब पीकर हंगामा करना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, पुलिस अधीक्षक कर सकते है कार्रवाई

6/29/2020 9:32:12 AM

होडल (ब्यूरो) : स्थानीय सीआईए पुलिस चौकी में तैनात चार पुलिसकर्मियों द्वारा कोसीकलां(उप्र) में जा कर एक ढावा मालिक से झगड़ा करने पर ढावा मालिक द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक पलवल दीपक गहलावत को इसकी शिकायत देने पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है व दोषी पाए जाने पर इनको सस्पेंड भी किया जा सकता है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार होडल उजीना ड्रेन के समीप स्थित सीआईए पुलिस चौकी में तैनात चार पुलिसकर्मी बीती रात को कोसीकलां स्थित एक ढावे पर गए थे। वहां पर उन्होंने शराब का सेवन किया व उसके पास ही स्थित दूसरे ढावा मालिक द्वारा कोसीकलां पुलिस को सार्वजनिक रूप से ढावे पर शराब पीने की शिकायत करने पर कोसीकलां पुलिस के वहां पर आ जाने पर उनको स्टाफ  के कारण छोड़ दिया गया।

इसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायत करने वाले ढावा मालिक के साथ मारपीट करनी आरम्भ कर दी। जिसकी श्किाायत ढावा मालिक द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक पलवल दीपक गहलावत को करने पर उनके द्वारा चारों के खिलाफ जांच करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि उनके पास इन चारों के खिलाफ कोसीकलां ढावे से एक शिकायत आई है। उनके द्वारा इसकी विभागीय जांच कराई जा रही है व आरोप के सही पाए जाने पर चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाऐगी। 

Edited By

Manisha rana