मलिक ने लगाए संगीन आरोप, धनखड़ ने कहा- मुझे उनके किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

1/19/2020 1:07:55 AM

नई दिल्ली/ रोहतक (कमल/दीपक): अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ पर संगीन आरोप लगाए हैं। रोहतक में मलिक ने कहा कि हिंसक जाट आरक्षण आंदोलन के लिए ओपी धनखड़ खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि धनखड़ के मौसा ने आंदोलन को तेज करवाया था। उन्होंने हिंसा के पीछे धनखड़ की साजिश होने का आरोप लगाया।

मलिक ने कहा कि धनखड़ यदि अपने मौसा को आंदोलन में नहीं लगाते तो ये आंदोलन में नहीं लगाते तो ये नौबत ही न आती और आंदोलन ही न होता। उन्होंने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु का घर जलाने का साजिश तब की गई जब मौका मिला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा यदि धनखड़ के मौसा आंदोलन की आवाज न उठाते तो कैप्टन की घर न जलता।

दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए मलिक ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अब भी इस मसले पर पॉजिटिव नहीं होते वहां भी इनकी पार्टी पर असर पड़ सकता है, क्योंकि दिल्ली में 10-15 लाख वोटर हरियाणा से है, उनसे फर्क पड़ेगा।

वहीं नई दिल्ली में ओमप्रकाश धनखड़ ने मलिक के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यशपाल मलिक भाड़े के इमेज डेमेजर है। मुझे उनके किसी भी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। हरियाणा का सारा समाज और खापें जानती है कि ओपी धनखड़ की भूमिका क्या थी? धनखड़ ने कहा कि मलिक को हरियाणा की शांति बर्दाश्त नहीं होती इसलिए ऐसे ही चीजों को भड़काने का प्रयास करते हैं, सब जानते है उनकी भूमिका क्या है?

Shivam