मोदी की तानाशाही के खिलाफ कदम उठाने पर ममता को बधाई: केजरीवाल

2/6/2019 10:51:17 AM

हिसार(योगेन्द्र): मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धरना प्रदर्शन का जो कदम उठाया है वह स्वागत योग्य है। आज सुप्रीम कोर्ट में भी उनकी व पूरे बंगाल की जीत हुई है, मैं इसके लिए ममता बनर्जी को बधाई देता हूं। यह बात मंगलवार को हिसार के खरड़ गांव पहुंचे दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही।

वह खरड़ गांव में स्वामी दिप्तानंद अवधुत आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। यहां उन्होंने संतों के प्रवचन भी सुने। केन्द्र सरकार पर बरसते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब समय आ गया है भाजपा को सत्ता से हटा देना चाहिए इसके लिए सभी विपक्षी पाॢटयों को एक हो जाना चाहिए। जजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब पूरे देश के अच्छे लोगों को एक होकर मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ  आवाज बुलंद करनी चाहिए। आज सुप्रीम कोर्ट में बंगाल के लोगों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि वह प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ  नहीं है लेकिन खट्टर राज में जिन प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस बढ़ा कर लोगों की जेब काटी है उनके खिलाफ  हम कार्रवाई करेंगे। यदि हरियाणा में हमारी सरकार बनी तो हम वसूली गई फीस प्राइवेट स्कूल संचालकों से लेकर अभिभावकों को वापस दिलाएंगे।
 

Deepak Paul