पानीपत में ममता शर्मसार, मासूम बच्ची को कंबल में लपेट कर छोड़ा लावारिस

12/15/2022 1:49:29 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां रविंद्रा अस्पताल के पास बुधवार दो व्यक्ति मासूम बच्ची को रेहड़ी में फेंक कर फरार हो गए। जब बच्ची की रोने की आवाज आई तो राहगीरों को इसका पता चला जिसके बाद उन्होंने बच्ची को देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने बच्ची का ध्यान रखा और उसे दूध गर्म करके पिलाया। 

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसे एसएनसीयू वार्ड में डॉक्टरों की देख-रेख में भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मासूम दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

Content Writer

Manisha rana