पत्नी से छेड़छाड़ करने वालों से भिड़ा ऑटो ड्राइवर, बीच बचाव में आया युवक तो मार दिया चाकू
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 08:34 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे ऑटो ड्राइवर ने बीच बचाव कराने आए एक युवक को चाकू मार दिया। यह चाकू युवक के कूल्हे में फंसकर टूट गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही एमजी रोड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के खानपुर के रहने वाले समीर के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कभी-कभी ऑटो चलाता है। यहां कुछ ऑटो ड्राइवरों द्वारा उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी। इसको लेकर उसकी उन ऑटो ड्राइवरों से मारपीट हो गई थी। झगड़ा होता देख पीड़ित उनका बीच बचाव कराने आया था। इसी दौरान गलती से चाकू पीड़ित को लग गया। वारदात के बाद वह फरार हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली में भी दो मामले हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत दर्ज हैं।
आपको बता दें कि 22 अगस्त को एमजी रोड चौकी पुलिस को सिविल अस्पताल सेक्टर-10 से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को झगड़े में लगी चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घायल ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। जब वह सहारा मॉल के पास खड़ा था तो बुलंदशहर के रहने वाले आकाश के साथ दो युवक झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा होता देख जब वह मौके पर गया और बीच बचाव कराने लगा तो एक लड़के ने उस पर चाकू से वार कर दिया। यह चाकू उसके कूल्हे पर लगकर फंस गया। जब चाकू निकालने का प्रयास किया गया तो यह बीच में ही टूट गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच करते हुए अब इस आरोपी को दिल्ली से काबू किया है। काबू कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।