अवैध हथियार रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्ताऱ, आरोपी से देसी कट्टा बरामद
punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:35 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_9image_10_35_424713820arrest.jpg)
कुरुक्षेत्र(विनोद): कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध हथियार रखने के आरोप में योगेश उर्फ योगी वासी नन्द कालोनी पेहवा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की।
उप पुलिस अधीक्षक (मु.) सुभाष चन्द्र ने ने बताया कि दिनांक 21 सितम्बर 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक लडका जिसका नाम योगेश है डाण्ढ पेहवा रोड पर कैची कट के पास डाण्ढ की तरफ जाने वाली सड़क पर खड़ा है । उसके पास एक देशी कट्टा है। जिसने नीले रगं की टी-शर्ट व काले रंग की जीन्स पहनी हुई है ।
अगर रेड की जावे तो वह देशी कट्टा सहित काबु आ सकता है । पुलिस टीम को डाण्ढ पेहवा रोड कैची कट के पास एक लडका दिखाई दिया। जिस पर असला होने के शक के आधार पर उसको काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम योगेश उर्फ योगी बताया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बिना रौंद के बरामद हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना सदर पेहवा में अवैध असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर लिया ।