खाना बिखरा तो साथी को दिया तीसरी मंजिल से धक्का, पुलिस से बचने के लिए UP- बिहार में छिपा
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 07:44 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): खाना बिखरने की कीमत एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोकर भुगतनी पड़ी। युवक ने अपने ही साथी को तीसरी मंजिल से केवल इसलिए धक्का दे दिया क्योंकि उससे गलती से खाना बिखर गया था। नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश और बिहार में छिपता फिर रहा था। वारदात के एक महीने में कड़ी मशक्कत के बाद गुड़गांव पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश निवासी उमेश कुमार के रूप में हुई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी उमेश व मृतक (पप्पू कुमार) दोनों गांधीनगर में POP का काम कर रहे थे व उसी मकान में रहते थे। 14 अगस्त की रात को इसका पप्पू कुमार (मृतक) से खाना बिखरने को लेकर झगड़ा हो गया। इसने तैश में आकर पप्पू कुमार (मृतक) को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया जिससे पप्पू कुमार ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा और उसकी मृत्यु हो गई। यह वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग गया और पुलिस से छुपने के लिए उत्तर-प्रदेश व बिहार में विभिन्न स्थानों पर छुपता रहा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि 15 अगस्त को पटौदी रोड चौकी पुलिस को गांधी नगर में एक युवक की हत्या के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। जब पुलिस गांधी नगर के एक मकान में पहुंची तो यहां एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और जांच शुरू की गई। मौके पर मृतक पप्पू कुमार का भाग मिला जिसने बताया कि पप्पू अपने दोस्त राजेश और उमेश के साथ पीओपी का काम करता था और उन्हीं के साथ रहता था। 14 अगस्त की रात को खाने को लेकर उमेश का पप्पू से झगड़ा हो गया था। राजेश ने इनका बीच बचाव करा दिया था। कुछ समय बाद पप्पू (मृतक) तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर गया तो उमेश ने उसके पीछे जाकर इसके भाई पप्पू के साथ मारपीट की और ईंट व पत्थर से चोंटें मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि पप्पू की मौत उंचाई से गिरने के कारण लगी चोटों से हुई है। इस पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को एक महीने की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।