देसी कट्टे के साथ शहर में घूम रहा था युवक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया काबू

2/1/2023 3:26:22 PM

अंबाला(अमन) : अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अंबाला पुलिस लगातार अभियान चलाकर शहर के चौक चौराहों पर वाहनों की चेकिंग करती है, ताकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को काबू किया जा सके। इस कड़ी में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ कालका चौक के पास घूम रहा है। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस को शक है कि इस कट्टे का इस्तेमाल किसी अपराध को अंजाम देने के लिए किया जाना था। इसलिए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है, ताकि पूछताछ में यह पता लगाया जा सके कि वह यह कट्टा कहां से लाया है और इसका इस्तेमाल किसी अपराध को अंजाम देने के लिए करने की योजना थी क्या।

 

 

पुलिस को शक, अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल होना था कट्टा



जानकारी के अनुसार शहर के कालका चौक पर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की तलाशी लेने के लिए मुस्तैद थी। तभी मनीष नाम के व्यक्ति से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बलदेव नगर थाने एसएचओ गौरव पुनिया ने बताया कि यह युवक देसी कट्टे के साथ घूम रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर युवक को काबू किया। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार रखने के लिए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि वह इस कट्टे को कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Content Writer

Gourav Chouhan