6 असलहों व 9 जिंदा कारतूस के साथ युवक काबू, मध्य प्रदेश से खरीदकर हरियाणा में करता था सप्लाई
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 07:52 PM (IST)

हिसार(विनोद): हरियाणा पुलिस की हिसार एसटीएफ टीम ने हथियार सप्लाई करने वाले एक युवक को 6 असलहों व 9 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विनोद के रूप में हुई है। वह हरियाणा पंजाब, राजस्थान में असलहे सप्लाई करने का काम करता था। आरोपी युवक को आजाद नगर पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया जाएगा।
डीएसपी सुरेद्र ने बताया कि विनोद उर्फ लालू को छह असलहे व 9 जिंदा कारतूस से साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आजाद नगर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से की गई पूछताछ में सामने आया कि वह मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले करतार नामक व्यक्ति से 15 हजार रुपये में असलहा खरीद कर हरियाणा और आसपास के राज्यों में सप्लाई करता था। विनोद ने बताया कि करतार के साथ उसकी जान पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। आरोपी बस में सवार होकर हथियारों का सप्लाई करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे हथियारों के साथ काबू कर लिया। आरोपी पर पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं। उसने बताया कि पहले वह एक अस्पताल की कैंटीन में काम करता था और अब हथियार बेचने का अवैध धंधा कर रहा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत