क्लब के बाहर युवक को एक दर्जन लोगों ने पीटा, रिवाल्वर दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:33 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे के पास सिग्नेचर टावर के नजदीक स्थित एक क्लब के बाहर एक युवक को दर्जन भर लोगों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने युवक को रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की भी धमकी दी है। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में साउथ सिटी-एक निवासी सुग्रीव ने बताया कि शनिवार को वह लैला क्लब में मौजूद था। इसी दौरान उनका कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने उन्हें धमकाते हुए रिवाल्वर दिखाई और जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 351(3) और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) बीए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।