सड़क पर चूहा छोड़ने पर हुई जमकर धुलाई
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:21 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-40 एरिया में सड़क पर चूहा छोड़ने पर एक युवक की पड़ोस में रहने वाले पिता पुत्रों ने जमकर धुनाई की। वारदात सडक़ पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट सेक्टर-40 निवासी राकेश चुटानी ने बताया कि 14 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे उसने पिंजरे में बंद एक चूहे को सडक़ पर छोड़ा था। इस पर पड़ोस में रहने वाले बीके भारद्वाज ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर गला पकड़कर मारपीट की। पड़ोसी पिता-पुत्र ने पीड़ित युवक को भविष्य में सडक़ पर चूहा छोडऩे पर जान से मारने की धमकी दी है।
मारपीट की पूरी वारदात सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।