आपत्तिजनक वीडियो बनाकर युवक को ब्लैकमेल कर 73 हजार रुपए ठगे

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 08:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर साइबर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को आपत्तिजनक वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर उससे 73 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने इस ठगी के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम पर 50 हजार रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

मानेसर साइबर थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बाघनकी निवासी रामबीर ने बताया कि गत 4 जुलाई 2025 को उसके पास एक लड़की वीडियो कॉल आई और कुछ ही देर में कॉल कट गई। लेकिन इसके बाद उसका आपत्तिजनक वीडियो भेजा गया, जिसमें एक लड़की के साथ वीडियो कॉल करते दिख रहा था। रामबीर ने शिकायत में बताया कि इस वीडियो के भेजे जाने के बाद वीडियो को डिलीट कर दिया और उससे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

 

इससे परेशान व डरकर उसने गत 7 जुलाई को चार बार में फोन पे के माध्यम से बताए गए नंबर पर 73 हजार रुपए भेज दिए। हालांकि आरोपियों ने इसके बाद उसका वीडियो डिलीट करने की बात कही, लेकिन शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उसके पास दिल्ली क्राइम ब्रांच के ऑफिसर के नाम पर कॉल की और कहा कि उसके खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाने को लेकर केस दर्ज किया गया है। उसने एफआईआर को बंद करने के नाम पर 50 हजार रुपए मांगे। पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने मानेसर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static