युवक की सिर कुचलकर हत्या, कूड़े के ढेर में पड़ा मिला लहूलुहान शव

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-7 एक्सटेंशन के पास कूड़े के ढेर में युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी मच गई। कूड़ा फेंकने आए एक व्यक्ति ने जब शव पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची न्यू कॉलोनी और सेक्टर-9 थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

एसीपी विष्णु दयाल ने बताया कि एक युवक का शव कूड़े के ढेर में पड़े रहने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने जब जांच की तो पाया कि युवक के सिर को पत्थर से कुचला गया है। काफी प्रयास के बाद युवक की पहचान बिहार के रहने वाले कमोद कापर  के रूप में हुई। युवक दिल्ली में रहता था और करीब 10 दिन पहले गुड़गांव के ज्योति पार्क में अपने भाई के पास आया था। 

 

बताया जा रहा है कि कमोद कापर नशा करने का आदी था। ऐसे में माना जा रहा है कि कल रात को वह शराब के ठेके के पास मौजूद था। यहां उसने किसी के साथ शराब पी और इस दौरान उसका विवाद हो गया। विवाद के दौरान उसकी सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आज सुबह जब शव कूड़े के ढेर में पड़ा रहने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में सेक्टर-9 थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ ही पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है। डॉग स्कवायड को मौके पर लाकर जांच कराई गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static