लॉकडाउन में बाहर घूमने निकला युवक, आवारा गाय ने सजा देकर सिखाया सबक

4/18/2020 12:25:58 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): कोरोना वायरस से फैली महामारी कोविड 19 से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के दौरान सभी को घर में रहने की सख्त हिदायत दी गई है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। इसकेबावजूद भी कुछ लोग जानबूझ कर घर से बाहर निकल रहे हैं और कोरोना के खतरे को बढ़ा रहे हैं। ऐसे ही घर से बाहर निकलने वाले एक युवक को आवारा गाय ने सजा देकर लॉकडाउन का पाठ पढ़ा दिया।

दरअसल, हरियाणा के जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले एक व्यक्ति को एक आवारा गाय ने सजा दे डाली है। जानकारी के मुताबिक बल्लभगढ़ स्थित आईएमटी के सेक्टर 70 में करीब 30 वर्षीय मंगली प्रसाद पुत्र नोखे लाल बतौर चौकीदार काम करता है, जो लॉकडाउन के दौरान साइट से करीब आधा किलोमीटर दूर खुले में शौच के लिए गया था। लेकिन यहां घूमने वाली एक आवारा गाय को यह पसंद ही नहीं आया। 

गाय ने मंगली प्रसाद को उठा उठाकर पटक दिया, जिसके बाद घायल मंगली प्रसाद को बल्लभगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया गया है।
 

Shivam