प्रेमी संग रंगरलियां मना रही थी पत्नी, पति ने पकड़ा तो मेरठ कांड करने की दी धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 01:00 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव में प्रेमी संग रंगरलियां मनाती पकड़ी गई पत्नी ने अपने ही पति को मेरठ कांड करने की धमकी दे दी। पकड़े जाने के बाद जब पति ने पत्नी को धमकाया तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया। मारपीट करने के दौरान गनीमत यह रही कि आरोपी प्रेमी से अवैध हथियार गली में गिर गया अन्यथा एक बड़ा कांड गुड़गांव में भी हो जाता। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से झज्जर के रहने वाले मौसम ने बताया कि वह कैब चलाते हैं और गुड़गांव के बसई एन्कलेव में पत्नी सहित रहते हैं। 6 अप्रैल की रात को वह रोजाना की तरह ड्यूटी गए थे, लेकिन 7 अप्रैल की सुबह वह जल्दी ही अपने घर वापस आ गए। घर पहुंचने पर उनकी पत्नी ज्योति कमरे में नहीं मिली। छत पर गए तो पाया कि उनके गांव का ही युवक नवीन उसकी पत्नी ज्योति के साथ हाथों में हाथ डालकर खड़ा है। इस पर मौसम ने उन्हें टोक दिया जोकि नवीन और ज्योति को नागवार गुजरा और उन्होंने मौसम से झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि नवीन ने उस पर देशी कट्टा तान दिया और उसे पहले डराया, लेकिन बाद में कट्टे के बट से उसके सिर पर वार कर दिया।
मौसम ने पुलिस को बताया कि इस दौरान ज्योति ने नवीन का साथ देते हुए उसे पीछे से पकड़ लिया जबकि नवीन ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। मौसम ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो गली वाले एकत्र होने लगे और वह दोनों झगड़ा करते हुए सीढियों से गिरते हुए नीचे तक पहुंच गए। यहां मौसम ने नवीन से कट्टा छीन लिया और भागते हुए नवीन को कट्टा फेंक कर मारा जो गली में जा गिरा। इस पर नवीन और ज्याेति दोनों ही मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौसम को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। पुलिस को दी शिकायत के आधार पर सेक्टर-10 थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2),333,351(2),3(5) और 25(1)B आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो मौसम की दो साल पहले पंजाब के मोगा की रहने वाली ज्योति से लव मैरिज हुई थी। वहीं, आरोपी नवीन का पुलिस को आपराधिक रिकॉर्ड पता लगा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।