शादी के लिए बुक किया था वेडिंग प्लानर, 45 लाख लेकर हुआ रफूचक्कर
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:33 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी शादी के लिए वेडिंग प्लानर के भरोसे सभी तैयारियां छोड़ देते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि रुपए देने के बाद भी आपकी पूरी प्लानिंग फेल हो जाए। ऐसा ही एक मामला गुड़गांव में सामने आया है जहां एक वैडिंग प्लानर ने कार्यक्रम कराने की ऐवज में एक व्यक्ति ने 45 लाख रुपए ले लिए और रफूचक्कर हो गया। जब कार्यक्रम की तारीख नजदीक आई तो बुकिंग करने वाले व्यक्ति ने वेडिंग प्लानर से संपर्क किया तो उसे पता लगा कि वेडिंग प्लानर कोई कार्य ही नहीं कर रहा बल्कि वह तो रुपए लेकर फरार हो गया है। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-51 निवासी जितेंद्र साहनी ने बताया कि शादी का कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए उन्होंने परफेक्ट वेडिंग प्लानर एंड इवेंट्स के मालिक सूरज सिंह से संपर्क किया था। सूरज सिंह ने एक और दो दिसंबर को सेक्टर-51 गुरुग्राम में शादी का प्रोग्राम कराने का वादा किया और इसके लिए 45 लाख की पूरी रकम ले ली। आरोप है कि सूरज सिंह ने न तो शादी का प्रोग्राम आयोजित कराया और न ही पीड़ित के पैसे वापस किए। बार-बार मांगने पर भी जब पैसे नहीं लौटाए गए। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।