फास्टेग रिचार्ज के नाम पर दो लाख ठगे

2/19/2023 10:33:48 PM

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साईबर क्राइम साउथ थाना क्षेत्र में फास्टेग रिचार्ज के नाम पर एक युवक से दो लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में सोहना निवासी कमल सैनी ने कहा कि बीती 10 फरवरी की सांय करीब पांच बजे उसने अपने फास्टेग को रिचार्ज करने के लिए गूगल से नंबर लिया। जब उसने नंबर पर डायल किया तो वहां बात करने पर उसे एक लिंक भेजा गया। कमल सैनी ने लिंक ओपन करके अपने एटीएम कार्ड की डिटेल भरी। इसके बाद अपना पिन नंबर भी भरा, लेकिन उसका फास्टेग रिचार्ज नहीं हो सका। इसके बाद 14 फरवरी की सांय को कमल सैनी के पास कॉल आई। जिसमें फोन करने वाले ने खुद को फास्टेग से होना बताया। वहीं यह भी कहा कि कमल सैनी का पिन वेरिफाई नहीं होने के चलते फास्टेग रिचार्ज नहीं हुआ था। इसको रिचार्ज करा देते हैं। इसके बाद 17 फरवरी को कमल सैनी के मोबाईल पर करीब दो लाख रुपये कटने का मैसेज आया। जिस पर वह बैंक गया तो मालूम चला कि उसके अकाउंट से दो बार में 99 हजार 998 रुपये व 99 हजार 990 रुपये की कटोती हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi