विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठग लिए 6 लाख
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:13 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए लेने के बाद भी विदेश न भेजने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जब आरोपियों से रुपए वापस करने का दबाव बनाया तो उन्होंने पीड़ित के फोन तक उठाने बंद कर दिए। सेक्टर- 29 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 16(2), 318(4), 61 और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत केस दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, रेवाड़ी निवासी देवेंद्र सिंह ने शिकायत में कहा कि उनको विदेश जाना था। ऐसे में जून महीने में उनका संपर्क रेवाड़ी निवासी दीपक से हुआ और उन्होंने 6 लाख रुपये में विदेश भेजने का वादा किया था। देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने रुपये लेने के बाद तय समय पर न तो उन्हें विदेश भेजा गया और न ही उनका पैसा वापस किया गया। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
पुलिस ने बताया कि मामले में छह लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है। शिकायत के आधार पर सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।