शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठग लिए 70 लाख
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:06 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): शेयर बाजार में निवेश के नाम पर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 70 लाख रुपए से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर ईस्ट पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीएलएफ फेज-तीन निवासी कृष्ण गोयल ने पुलिस को दी बताया कि सितंबर महीने में उनको शेयर बाजार में निवेश करने के लिए संपर्क किया गया। संपर्क के दौरान उनको मोटा मुनाफे का झांसा दिया गया। जालसाजों की बातों में आने के बाद उन्होंने 10 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक कई बार में 70 लाख चार हजार 324 रुपये कई शेयर में अलग-अलग समय पर निवेश किए गए। ऐसे में उनको कई करोड़ रुपये का अकाउंट में मुनाफा दिखाई देने लगा। ऐसे में उन्होंने तीन अक्टूबर के बाद रुपये निकालने का प्रयास किया गया, तो वह रुपये नहीं निकाल सके। रुपये निवेश करवाने के लिए जिन लोगों ने उनसे संपर्क किया था,उनसे बातचीत की गई। उसके बाद और रुपये जमा करवाने के बाद निकालने का झांसा दिया गया। ऐसे में उनको ठगी का एहसास होने पर पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।