विदेश से लग्जरी गाड़ी इंपोर्ट कराने के नाम पर ठग लिए 90 लाख
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 10:25 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गोल्फ कोर्स रोड पर विदेश से लग्जरी गाड़ी इंपोर्ट करने के नाम पर एक व्यक्ति से 90 लाख रुपये की ठगी की गई। आर्थिक अपराध शाखा-1 की जांच के बाद थाना सेक्टर-56 पुलिस ने दो पिता-पुत्र की जोड़ियों सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने पीड़ित को अपने झांसे में लेने के लिए बाकायदा एक आलीशान दफ्तर का इस्तेमाल किया था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, नवा शहर के जफरपुर निवासी शेर सिंह ने शिकायत में बताया कि ठगी के लिए चार जून को आरोपियों ने सेक्टर-54 स्थित द स्प्रिंग प्लाजा के कार्यालय में बैठक हुई। वहां शेर सिंह को विदेश से एक प्रीमियम लग्जरी गाड़ी बेहद कम समय में दिलाने का भरोसा दिलाया गया। कागजी औपचारिकताओं और बुकिंग के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित का विश्वास जीता और अलग-अलग किस्तों में कुल 90 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब गाड़ी की डिलीवरी नहीं हुई, तो शेर सिंह ने आरोपियों से संपर्क किया। पहले तो उन्हें तकनीकी दिक्कतों का बहाना बनाकर टाला गया, लेकिन बाद में आरोपियों ने पैसे वापस करने से साफ इनकार कर दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस के आला अधिकारियों को गुहार लगाई, जिसके बाद मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा एक को सौंपी गई। ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच में पाया कि आरोपियों ने सोची-समझी रणनीति के तहत दफ्तर खोलकर जालसाजी को अंजाम दिया था।
जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर दो पिता-पुत्र की जोड़ियों समेत पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के बैंक ट्रांजेक्शन खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।