पार्ट टाइम काम के नाम पर  लगाई 12.43 लाख की चपत

1/27/2023 6:41:37 PM

गुडग़ांव,(ब्यूरो): साइबर थाना मानेसर में पार्ट टाइम काम देने के नाम पर 12 लाख 43 हजार 777 रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


पुलिस को दी शिकायत में अनंता बनर्जी ने कहा कि वे यहां सेक्टर-79 में रहते हैं। उनके पास वाट्सएप के जरिए एक युवक ने संपर्क किया और कहा कि वह अमेजन कंपनी में काम करता है। युवक ने उन्हें पार्ट टाइम काम करने का आफर दिया। वहीं यह भी कहा गया कि यदि वे अमेजन की सेल बढ़ाने में मदद करते हैं। उन्हें मूल धन के साथ प्रत्येक लेन-देन पर 20 से 40 प्रतिशत का कमीशन दिया जाएगा। जिसके बाद अनंत उसके झांसे में आ गए और उन्होंने हामी भर ली।

 

जिसके बाद उन्हें फर्जी वेबसाइट के जरिए एक यूजर आईडी बनवाई गई और उन्हें टास्क दिए जाने लगे। जब भी अपनी पेमेंट की बात करते तो उन्हें और परचेज करने की बात कही जाती। धीरे-धीरे उन्होंने अपने 12 लाख 43 हजार 777 रुपये गवां दिए। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है।
शराब के पैसे मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

Content Writer

Pawan Kumar Sethi