स्टोर खुलवाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:40 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): स्टोर खुलवाने के नाम पर एक युवक से एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रुपए लेने के बाद न तो स्टोर खुलवाया और न ही रुपये वापस किए। सुशांत लोक थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और 61 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सेक्टर-44 निवासी सतीश कुमार नैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अप्रैल 2024 से जुलाई 2025 के बीच आरटीसीआर स्टोर खोलने का लालच दिया था। आरोपियों ने स्टोर के निवेश और मुनाफे का प्रलोभन देकर पीड़ित से कुल एक करोड़ रुपये की राशि ले ली, लेकिन न तो स्टोर खोला गया और न ही रकम वापस की गई। जब पीड़ित ने कई बार पैसे वापस मांगने का प्रयास किया तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में संपर्क भी तोड़ लिया।
लंबे समय तक प्रयास किया और धोखाधड़ी का एहसास होने पर सतीश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।